Bihar STET Exam 2023 | बिहार STET 2023 हेतु आवेदन प्रक्रिया 01 फरवरी से शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी

Bihar STET Exam 2023 | बिहार STET 2023 हेतु आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी | Bihar STET 2023 | Bihar STET 2023 Online Apply | Bihar STET Eligibility

Bihar STET Exam 2023 Notification- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बिहार बोर्ड द्वारा Bihar STET Exam 2023 हेतु आवेदन की जानकारी 9 दिसंबर 2022 को जारी की गई है। बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार Bihar STET 2023 Apply Online के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 01 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है।

साथ ही हम आपको बता दे कि बिहार बोर्ड द्वारा Bihar STET Exam 2023 के लिए अभी Exam Calender की नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें आपके Bihar STET Eligibility को लेकर संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई गई है जिसकी संपूर्ण जानकारी हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताई है। उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Latest Updates

Bihar STET 2023 Online Apply Starts From 01 February 2023

Bihar STET Exam 2023 Online form

Bihar Examination Board, Patna
(Bihar STET Online Form 2023)
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
www.nokariresult.in
Recruitment Department Bihar Examination Board, Patna
Post Name Bihar STET Online Form 2023
Category Bihar STET Exam
Online Application begins 01 February 2023
Online Application ends 14 February 2023 (May Be Extent)
Application Form Payment Last Date 14 February 2023
Bihar STET Admit Card 24 March 2023
Bihar STET Exam Date 2023 06 to 24 April 2023
Bihar STET Answer Key Released Date 2023 02 May 2023
Bihar STET Result Declaration Expected in June 2023
Apply Mode Online
Official website biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar STET Exam 2023 Exam Schedule

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर जी के द्वारा बिहार बोर्ड वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाएं (जैसे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2023, डीएलएड प्रवेश परीक्षा आदि के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर दिनांक 9 दिसंबर 2022 को जारी की गई है जिसमें माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 के लिए संपूर्ण परीक्षा शेड्यूल जारी की गई है जिसके अनुसार Bihar STET Exam 2023 की समय सारणी इस प्रकार तैयार की गई है: –

Bihar STET Eligibility Educational Qualification

  • बिहार बोर्ड द्वारा BSEB Exam Calender के अनुसार Bihar STET Exam 2023 के लिए विद्यार्थी 1 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • Bihar STET Online Form 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 मार्च 2023 को Bihar STET Admit Card 2023 जारी कर दी जाएगी।
  • एडमिट कार्ड जारी कर 6 अप्रैल 2023 से लेकर 24 अप्रैल 2023 तक Bihar STET Exam 2023 आयोजित की जाएगी जो 20 दिन चलेगी।
  • साथ ही शेड्यूल में वर्णन किया गया है कि Bihar STET Exam 2023 आंसर की 2 मई 2023 को जारी की जाएगी और 5 मई 2023 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी।
  • और जून के अंत में Bihar STET Exam Result 2023 जारी कर दिए जाएंगे।

साथ ही आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा Bihar STET Exam 2023 के लिए अभी ऑफिसियल नोटिफिकेशन नहीं जारी की गई है जिससे अभी Application fees, Age Limits, पदों की संख्या आदि को स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सकता है लेकिन पिछले वर्षों के अनुसार हम आकलन कर सकते हैं जो इस प्रकार से है।

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी (STET) क्या है ?

STET का फुल फॉर्म Secondary Teacher Eligibility Test यानी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एक स्टेट लेवल की शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित करवाई जाती है। राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नवमी एवं दसवीं के माध्यमिक विद्यालय एवं कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के उच्च माध्यमिक महाविद्यालयों में शिक्षक बनने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। बिहार (Bihar STET Eligibility) एसटीइटी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ B.Ed का होना आवश्यक है।

बिहार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) क्या है ?

BTET का फुल फॉर्म BIhar Teacher Eligibility Test यानी बिहार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है। बिहार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET Exam) एक स्टेट लेवल की शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित करवाई जाती है। राज्य के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्षा 1 से 5 तक एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीटेट (BTET- Bihar Teacher Eligibility Test) का आयोजन करवाया जाता है।

बीटेट शिक्षक पात्रता परीक्षा BTET Eligibility के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट के साथ 2 वर्षीय डीएलएड ( Diploma in Elementary Education) का होना आवश्यक है। इसके साथ अगर आप स्नातक पास आउट हो जाते हैं तो उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने हेतु योग्य माने जाएंगे.

बिहार BTET और STET में क्या अंतर है- What is the difference between Bihar BTET and STET ?

यह BTET एक राज्य स्तरीय प्राइमरी शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसके तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यालयों का शिक्षक बन सकते हैं जबकि STET एक राज्य स्तरीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसके तहत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षक बन सकते हैं। BTET शिक्षक पात्रता परीक्षा के के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार दोनों ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाती है। जबकि STET शिक्षक पात्रता परीक्षा राज्य सरकार अपने अनुसार आयोजित करवाती है।

मेरे प्यारे साथियों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगती है और आपके लिए जानकार साबित होती है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट या आर्टिकल को अवश्य शेयर करें | इसके अलावा यदि आप बिहार शिक्षा समाचार, बिहार जॉब, बिहार नई वैकेंसी, एडमिशन रिजल्ट स्कॉलरशिप इत्यादि से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए nokariresult.in वेबसाइट पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं। 

Bihar STET Application Form 2023

राज्य के प्राथमिक सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक और उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल में कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राथमिक बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) का आयोजन करती है। हालांकि अभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 1 फरवरी से 14 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएगे.

Bihar STET 2023

Important Dates

Events Dates
Online Application Starts 01 February 2023
Closing Date for Online Application 14 February 2023 (May Be Extent)
Application Form Payment Last Date 14 February 2023
Bihar STET Admit Card 24 March 2023
Bihar STET Exam Date 2023 06 to 24 April 2023
Bihar STET Answer Key Released Date 2023 02 May 2023
Bihar STET Result Declaration Expected in June 2023

Bihar STET 2023 Application Fees

  • Bihar STET 2023 के लिए आवेदन शुल्क जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 रखी जा सकती है।
  • वहीं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखी जा सकती है।
  • आवेदन शुल्क से जुड़ी स्पष्ट जानकारी इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त होगी।
Students Category Paper -1 Paper -2 Both Paper (1 and 2)
General/ OBC/ BC Rs. 500 Rs. 500 Rs. 800
SC/ST/OBC Rs. 300 Rs. 300 Rs. 500

Bihar STET Eligibility Educational Qualification

माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2023 के अंतर्गत 2 लेवल पर परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें प्राथमिक स्तर के शिक्षक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है। दोनों स्तर के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।

Bihar STET Eligibility Paper-1 Required Qualification

विषय / Subjects विषय कोड योग्यता (Qualification)
हिन्दी 101 हिन्दी (स्नातक स्तर पर पठित) एवं बी० एड०
उर्दू 102 उर्दू (स्नातक स्तर पर पठित) एवं बी० एड०
संस्कृत 103 संस्कृत (स्नातक स्तर पर पठित) एवं बी० एड०
अंग्रेजी 104 अंग्रेजी (स्नातक स्तर पर पठित) एवं बी० एड०
गणित 105 (क) स्नातक स्तर पर गणित, भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र विषय पठित एवं बी० एड० |
(ख) इंजीनियरिंग से स्नातक, जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो एवं बी० एड०।
विज्ञान 106 (क) स्नातक स्तर प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विषय पठित एवं बी० एड० |
(ख)इंजीनियरिंग से स्नातक, जिसमें विज्ञान की विशेषज्ञता हो एवं बी० एड० |
सामाजिक विज्ञान 107 स्नातक स्तर पर सहायक विषय / प्रतिष्ठा विषय के अंतर्गत इतिहास, भूगोल, अर्थ शास्त्र एवं राजनीति शास्त्र में से किसी दो विषय में उत्तीर्ण हो जिसमें अनिवार्यतः एक विषय इतिहास या भूगोल अवश्य हो एवं बी०एड० |

Bihar STET Eligibility Paper-2 Required Qualification

विषय / Subjects विषय कोड योग्यता (Qualification)
अंग्रेजी 201 ग्रेजी में स्नातकोत्तर एवं बी० एड०
गणित 202 गणित में स्नातकोत्तर एवं बी० एड०
भौतिकी 203 भौतिकी में स्नातकोत्तर एवं बी० एड०
रसायन शास्त्र 204 रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर एवं बी० एड०
प्राणी शास्त्र 205 प्राणी शास्त्र में स्नातकोत्तर एवं बी०एड०
वनस्पति शास्त्र 206 वनस्पति शास्त्र में स्नातकोत्तर एवं बी० एड०
कम्प्यूटर साइंस 207 ‘A’ level from DOEACC and Post Graduate Degree in any subject. OR BE or B.Tech. (Computer Science / IT) from a recognized University or an equivalent Degree or Diploma from an Institution/University recognized by the Govt. of India. OR BE or B. Tech (Any Stream) and Post Graduate Diploma in | Computers form any recognized University. OR M.Sc. (Computer Science) / MCA or Equivalent form a recognized University. OR B.Sc. (Computer Science)/ BCA or Equivalent and Post Graduate Degree in any subject form a recognized University. OR Post Graduate Diploma in Computer and Post Graduate Degree in any subject from a recognized University. OR ‘B’ Level from DOEACC and Post graduate degree in any subject. OR ‘C’ Level from ‘DOEACC’ Ministry of Information and Communication Technology and Graduation. OR MCA three years course (6 semester).

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2023 में न्यूनतम उत्तीर्णाक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों का उच्च प्राप्तांक से न्यूनतम प्राप्तांक के क्रम (घटते क्रम) में शिक्षा विभाग, बिहार, पटना से विषयवार एवं कोटिवार पद का विवरण उपलब्ध कराये जाने के बाद कुल पद के बराबर अभ्यर्थियों का विषयवार एवं कोटिवार मेधा सूची तैयार किया जायेगा।

BETET 2023 Exam Pattern

BETET 2023 Exam Pattern पहले Bihar STET Exam रिटर्न मोड यानी लिखित रूप में आयोजित की जाती थी लेकिन 2019 में परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के कारण पिछले कुछ वर्षों से इसकी परीक्षा ऑनलाइन मोड (Online Mode) में आयोजित की जा रही है।

Particulars Bihar STET paper I (Class 9-10) Bihar STET Paper II (Class 11-12)
Number of Questions 150 150
Exam Mode Online (CBT Mode) Online (CBT Mode)
Total Marks 150 150
Number of Sections Section 1: Specified Subject

Section 2: General Knowledge

Section 1: Specified Subject

Section 2: General Knowledge

Exam Duration 2.5 hours (150 minutes) 2.5 hours (150 minutes)
Type of Questions MCQs (Multiple-Choice Questions); 4 options with only 1 correct option MCQs (Multiple-Choice Questions); 4 options with only 1 correct option
Marking Scheme +1 for each correct answer

No negative marking

+1 for each correct answer

No negative marking

Language of paper Hindi Hindi

Bihar STET Exam 2023 Age Limits

  • Minimum age limit: – 18/21 years.
  • Maximum age limit for General (Male): – 37 years.
  • Maximum age limit for General (Female): – 40 years.
  • Maximum age limit for OBC: – 40 years.
  • Maximum age limit for SC/ST: – 42 years.

How to Apply for Bihar STET Exam 2023

Bihar STET Exam 2023 आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें:-

  • Bihar STET Exam 2023 आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद होम पेज पर जाकर “Bihar STET 2023 Apply Online″ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए पेज खुल जाएगा।
  • आप अपने ईमेल और मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें।
  • उसके बाद लॉगइन करना है ।
  • लॉगइन करने का लिंक डायरेक्ट नीचे भी दिया हुआ रहेगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरना है
  • और साथ ही submit करने से पहले उसे एक बार अच्छे से चेक कर लेना है।
  • उसके बाद कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • शुल्क की जानकारी के लिए आप पोस्ट को ऊपर जाकर देख सकते हैं इसमें इसकी जानकारी दी गई है।
  • आवेदन करने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकाल कर आपके पास सुरक्षित रख लेना है।

Bihar New Vacancy 2022

शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

  • हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अभी जॉइन करें👉👉 Click Here  Nokari Result
  • Telegram Group – Click Here

Important Links

Home Page Nokari Result
CTET Exam Date 2022-23 Click HereNokari Result
Bihar STET Exam 2023 Exam Calender Click HereNokari Result
Online Apply Active on 01 February 2023Nokari Result
Official Website Click Here
Join Telegram Group Click Here

New Vacancy

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई Bihar STET Exam 2023 कि जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी को प्राप्त कर सकें और इस post के लिए आवेदन कर सके।इस पोस्ट से जुड़ी जो भी सवाल आपके मन में हो वह आप कमेंट बॉक्स में s.m.s. करके हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment